'BCCI पारदर्शी तो खेल बिल का विरोध क्यों'
Advertisement
trendingNow111029

'BCCI पारदर्शी तो खेल बिल का विरोध क्यों'

बीसीसीआई को फिर आड़े हाथों लेते हुए खेलमंत्री अजय माकन ने बुधवार को कहा कि यदि बीसीसीआई अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शी हैं तो खेल विधेयक का विरोध क्यो कर रहे हैं।


मुंबई : बीसीसीआई को फिर आड़े हाथों लेते हुए खेलमंत्री अजय माकन ने बुधवार को कहा कि यदि बीसीसीआई अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शी हैं तो खेल विधेयक का विरोध क्यो कर रहे हैं।

 

माकन ने इंडियन मर्चेंट्स चैंबर द्वारा आयोजित सेमीनार ‘फ्यूजन 2012  में कहा , बीसीसीआई ने मंत्रालय को 26 . 27 पन्ने का पत्र लिखकर बताया है कि उन्होंने खेल विधेयक का विरोध क्यों किया है। मेरी समझ में नहीं आता कि यदि वे आरटीआई या पारदर्शिता को लेकर चिंतित नहीं है तो इसके अधीन आने को तैयार क्यो नहीं।  मुख्य अतिथि माकन ने कहा कि प्रस्तावित विधेयक में पारदर्शिता पर मुख्य फोकस है जिसका बीसीसीआई ने ही नहीं बल्कि भारतीय ओलंपिक संघ ने भी विरोध किया है।

 

उन्होंने कहा, पारदर्शिता खेल विधेयक की मुख्य बात है। आरटीआई से यह पारदर्शिता आयेगी। बीसीसीआई को सरकार से कर , पुलिस सेवाओं के इस्तेमाल जैसी कई रियायतें मिलती है। उन्होंने कहा, आईपीएल पर भी कई राज्यों में मनोरंजन कर नहीं लगाया जाता है। बाद में माकन ने भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन करते हुए कहा कि इसी टीम ने विश्व कप जीता था जिस पर पूरे देश ने जश्न मनाया था।

 

माकन ने कहा, हमारे खिलाड़ी कभी अच्छा खेलते हैं और कभी खराब। जब खराब खेलते हैं तो हमें उनके अच्छे प्रदर्शन को नहीं भूलना चाहिये। एक साल पहले ही इस टीम ने विश्व कप जीता था।  (एजेंसी)

Trending news