श्रीसंत, चंदीला, चव्हाण की पुलिस कस्टडी और बढ़ी
Advertisement
trendingNow153309

श्रीसंत, चंदीला, चव्हाण की पुलिस कस्टडी और बढ़ी

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोपी खिलाड़ियों एस. श्रीसंत, अजीत चंदीला, अंकित चव्हाण की पुलिस हिरासत पांच दिन और बढ़ा दी। स्पॉट फिक्सिंग मामले में रॉजस्थान के ये तीनों खिलाड़ी गिरफ्तार हैं।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोपी खिलाड़ियों एस. श्रीसंत, अजीत चंदीला, अंकित चव्हाण की पुलिस हिरासत पांच दिन और बढ़ा दी। स्पॉट फिक्सिंग मामले में रॉजस्थान के ये तीनों खिलाड़ी गिरफ्तार हैं।
इससे पहले पुलिस की पूछताछ में श्रीसंत ने बताया कि उशने 15 मई को आईपीएल मैच से पहले मुंबई में एक दिन में 1.95 लाख रुपए के कपड़े खरीदे और गर्लफ्रेंड को देने के लिए ब्लैकबेरी मोबाइल फोन भी खरीदा। इसके लिए उसने नकद भुगतान किया। यह खरीदारी उसने फिक्सिंग से मिले पैसों से की।
क्रिकेटर एस श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग आरोपों की जांच के लिए मंगलवार को जयपुर ले जाया गया जबकि राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन रंजीत बड़ठाकुर ने यहां सीनियर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। एक दिन पहले राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने श्रीसंत और दो अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत सहित तीनों गिरफ्तार खिलाड़ियों ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की हिरासत में अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल कर लिया।
इसके साथ ही आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में और तथ्यों के खुलासे की संभावना बढ़ गई है। उधर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ताजा विवाद में कार्रवाई करते हुए आईपीएल से जुड़े एक अन्य पूर्व खिलाड़ी अमित सिंह को निलंबित कर दिया।

Trending news