ईरान के प्रचार जाल में न फंसें नेता : इजरायल
Advertisement
trendingNow128612

ईरान के प्रचार जाल में न फंसें नेता : इजरायल

इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून और विश्व के अन्य नेताओं को आगाह किया है कि जब वो अगले सप्ताह तेहरान में गुट निरपेक्ष आंदोलन (नैम) के एक सम्मेलन में हिस्सा लें तो वह ईरानी प्रचार ‘जाल’ में न फंसें।

यरुशलम : इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून और विश्व के अन्य नेताओं को आगाह किया है कि जब वो अगले सप्ताह तेहरान में गुट निरपेक्ष आंदोलन (नैम) के एक सम्मेलन में हिस्सा लें तो वह ईरानी प्रचार ‘जाल’ में न फंसें। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता यीगल पाल्मोर ने कहा कि ईरानी प्रशासन निस्संदेह रूप से इस सम्मेलन का प्रचार मकसद के लिए इस्तेमाल करेगा और अपनी नीतियों की वैधता को लेकर दबाव बनाएगा।
उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि वहां जाने वाले सभी नेता इस तरह की तिकड़मों से अवगत होंगे और उसके जाल में नहीं फंसेगे।’ संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता मार्टिन नेसिरकी ने कल इस बात की पुष्टि की कि बान 30-31 अगस्त को तेहरान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। राजनयिक ने कहा कि वह ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के साथ भी एक निजी बैठक करेंगे। गुट निरपेक्ष आंदोलन के कुल 119 सदस्य देश हैं। (एजेंसी)

Trending news