ओबामा ने प्रमुख पद पर भारतीय मूल की स्मिता को नियुक्त किया
Advertisement
trendingNow139670

ओबामा ने प्रमुख पद पर भारतीय मूल की स्मिता को नियुक्त किया

ओबामा प्रशासन ने राष्ट्रपति की वैश्विक विकास समिति के सदस्य के रूप में एक अन्य भारतीय-अमेरिकी स्मिता सिंह को नियुक्त किए जाने की घोषणा की।

वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन ने राष्ट्रपति की वैश्विक विकास समिति के सदस्य के रूप में एक अन्य भारतीय-अमेरिकी स्मिता सिंह को नियुक्त किए जाने की घोषणा की।
यह समिति राष्ट्रपति और अन्य वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों को वैश्विक विकास नीतियों और कामकाज की जानकारी एवं सलाह देगी। इसके अलावा विकास के निजी एवं सार्वजनिक साझेदारी के नए उपक्रमों में मदद भी करेगी।
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि यह समिति वैश्विक विकास के उदीयमान एवं मौजूदा विषयों पर जनता की राय जानकार योजनाएं तैयार करेगी। राष्ट्रपति के आदेश के जरिए फरवरी में इस वैश्विक विकास समिति की स्थापना की गई थी।
राष्ट्रपति ओबामा ने सिंह के अलावा समिति के मुखिया मोहम्मद एएल एरीन एवं अन्य आठ सदस्यों को नियुक्ति करने की भी घोषणा की।
ओबामा ने कहा,‘यह समर्पित एवं निपुण व्यक्ति मेरे प्रशासन में महत्वपूर्ण विशेषताएं लाएंगे, ताकि हम अमेरिका की महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना कर सकें। मैं ऐसे व्यक्तियों के साथ महीनों और सालों तक काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार स्मिता सिंह इस समिति के वैश्विक मामलों की विशेष सलाहकार के रूप में कार्य करेंगी। इसके साथ ही वह विलियम एवं फ्लोरा हैवलेट फाउंडेशन के साथ वैश्विक विकास कार्यक्रमों के लिए धन आबंटन का कार्य भी देखेंगी जहां वह वर्ष 2001 से 2010 तक काम कर चुकी हैं। (एजेंसी)

Trending news