जापानी प्रधानमंत्री नाओतो इस्तीफा देंगे
Advertisement
trendingNow1500

जापानी प्रधानमंत्री नाओतो इस्तीफा देंगे

जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान ने अपने कैबिनेट मंत्रियों से कहा है कि आगामी दिनों में संसद में दो महत्वपूर्ण विधेयक पारित होने के बाद वह पद छोड़ देंगे.

तोक्यो (क्योदो) : जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान ने अपने कैबिनेट मंत्रियों से कहा है कि आगामी दिनों में संसद में दो महत्वपूर्ण विधेयक पारित होने के बाद वह पद छोड़ देंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले सप्ताह तक उनके स्थान पर कोई अन्य पद संभाल सकता हैं.

कान ने मंत्रियों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत की. उनके हवाले से मंत्रियों ने बताया, ‘सभी तीन शर्तों (इस्तीफा के लिए) के पूरा होने के बाद मैं अपना पद छोड़ दूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि नये प्रधानमंत्री का फैसला 30 अगस्त को हो जाएगा.’ उनकी शर्तों के तहत तीन विधेयकों को पारित होने का रास्ता तैयार करना है जिसमें से एक अतिरिक्त बजट विधेयक भी शामिल है. बजट जुलाई में लाया गया. दो अन्य विधेयकों में एक विधेयक में सरकारी घाटे पर नियंत्रण करने वाले बांड को जारी करने वाला विधेयक और एक विधेयक नवीकरण उर्जा से संबंधित है.

Trending news