जिम कैरी के मजाकिया वीडियो दिखेंगे महात्मा गांधी
Advertisement
trendingNow148163

जिम कैरी के मजाकिया वीडियो दिखेंगे महात्मा गांधी

अमेरिका की हथियार लॉबी का मजाक उड़ाते हुए बनाई गई जिम कैरी की मजाकिया वीडियो ‘कोल्ड डेड हैंड’ में महात्मा गांधी, जॉन लेनन और अब्राहम लिंकन के किरदार भी दिखेंगे।

न्यूयॉर्क : अमेरिका की हथियार लॉबी का मजाक उड़ाते हुए बनाए गए जिम कैरी के मजाकिया वीडियो ‘कोल्ड डेड हैंड’ में महात्मा गांधी, जॉन लेनन और अब्राहम लिंकन के किरदार भी दिखेंगे। न्यूयॉर्क डेली की खबर के मुताबिक, इस वीडियो में 51 वर्षीय कैरी राष्ट्रीय राइफल्स संगठन के पूर्व अध्यक्ष चाल्र्टन हेस्टन की भूमिका में दिखेंगे।
इस बारे में उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बंदूकों को लेकर मेरा बात करना कुछ लोगों को पसंद नहीं है, इसलिए मैंने इस बारे में अब गाने का फैसला किया। ‘कोल्ड डेड हैंड’ उन निर्दयी लोगों के बारे में है, जिन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा की भी चिंता नहीं होती।’ उन्होंने कहा, ‘‘जॉन लेनन की हत्या के बाद से अमेरिका में अब तक दस लाख से ज्यादा लोग बंदूक की गोलियों का शिकार हो चुके हैं। हमें बस अपनी गिरेबान में झांकने की जरूरत है।’’ (एजेंसी)

Trending news