थाकसिन को माफी नहीं देगी थाई सरकार
Advertisement
trendingNow14546

थाकसिन को माफी नहीं देगी थाई सरकार

थाईलैंड की सरकार ने भगोड़े पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा को माफी देने से इंकार कर दिया है।

बैंकाक : थाईलैंड की सरकार ने भगोड़े पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा को माफी देने से इंकार कर दिया है।
विधि मंत्री ने बताया कि थाकसिन को माफी देने के कथित पत्र पर विपक्ष की गहरी आलोचना के चलते यह फैसला किया गया है।

 

भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सजा काटने से बचने के लिए थाकसिन विदेश में रह रहे हैं। बताया जाता है कि पिछले सप्ताह हुई एक कैबिनेट बैठक में शाही माफी की पुष्टि हुई जिससे थाकसिन को स्वदेश लौटने पर माफी मिल सकती थी। मगर थाकसिन के प्रतिद्वन्द्वियों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई।

 

विधि मंत्री प्राचा प्रोमनोक ने रविवार शाम संवाददाताओं से कहा, इस साल की शाही माफी से थाकसिन को कोई लाभ नहीं मिलेगा। शाही माफी से उन लोगों को अलग रखा जाता है जो नशीली दवाओं और भ्रष्टाचार से संबंधित अपराध के दोषी पाए गए हों और जिन्होंने सजा नहीं काटी हो। हर साल पांच दिसंबर को राजा भूमिबोल अदुल्यादेज के जन्मदिन पर शाही माफी दी जाती है।  (एजेंसी)

Trending news