दलाई लामा को टेंपलटन पुरस्कार
Advertisement
trendingNow115759

दलाई लामा को टेंपलटन पुरस्कार

तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा को आज प्रतिष्ठित ‘टेंपलटन प्राइस 2012’ के लिये चुना गया। उन्हें जीवन में आध्यात्मिक आयाम जोडने में विशिष्ट योगदान देने पर इस पुरस्कार से नवाजा जायेगा ।

 

लंदन : तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा को आज प्रतिष्ठित ‘टेंपलटन प्राइस 2012’ के लिये चुना गया। उन्हें जीवन में आध्यात्मिक आयाम जोडने में विशिष्ट योगदान देने पर इस पुरस्कार से नवाजा जायेगा ।
‘जॉन टेंपलटन फाउंडेशन’ की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

 

दलाई लामा को 11 लाख पाउंड का यह पुरस्कार 14 मई को लंदन के सेंट पाल्स कैथ्रेडल में दिया जाएगा।
आध्यात्मिक गुरू (76) ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए अपने योगदान को ‘मानवता के लिए थोड़ी सी सेवा’ करार दिया।

 

वर्ष 1972 में ‘सर जॉन टेंपलटन’ द्वारा शुरू किया गया यह पुरस्कार जीवन में आध्यात्मिक आयाम जोड़ने में विशिष्ट योगदान देने वाले जीवित व्यक्ति को दिया जाता है।  (एजेंसी)

Trending news