धमाकों से दहला बोस्टन, स्थानीय आतंकियों पर शक
Advertisement
trendingNow150046

धमाकों से दहला बोस्टन, स्थानीय आतंकियों पर शक

अमेरिका के बोस्टन में मैराथन के दौरान कल हुए दोहरे बम विस्फोटों में स्थानीय स्तर पर पनपे आतंकवादियों का हाथ होने की आशंका है और इसी संदेह के मद्देनजर एफबीआई एवं गृह सुरक्षा विभाग के लोगों ने एक उंची इमारत में छापेमारी की है।

बोस्टन : अमेरिका के बोस्टन में मैराथन के दौरान कल हुए दोहरे बम विस्फोटों में स्थानीय स्तर पर पनपे आतंकवादियों का हाथ होने की आशंका है और इसी संदेह के मद्देनजर एफबीआई एवं गृह सुरक्षा विभाग के लोगों ने एक उंची इमारत में छापेमारी की है। इन विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गई और 140 से अधिक घायल हो गए।
जांच अधिकारी आज रेवरे में एक उंची इमारत में दाखिल हुए और छापेमारी की। छापेमारी करीब नौ घंटे तक चली।
एफबीआई और गृह सुरक्षा विभाग के एजेंट वाटर्स एज अर्पाटमेंट में दाखिल होते देखे गए। रेवरे के अग्निशमन विभाग ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि एक व्यक्ति की तलाशी की गई है।
अपार्टमेंट की तलाशी उस व्यक्ति से जुड़ी है जो ब्रिघम एंड वूमेंस हास्पिटल में कथित तौर पर निगरानी के तहत है। यह व्यक्ति सउदी अरब का है जो अमेरिका में छात्र वीजा पर है। स्थानीय समयानुसार मंगलवार तड़के दो बजे कई थलों को बाहर ले जाया गया, लेकिन अधिकारियों ने इस तलाशी पर कोई टिप्पणी नहीं है।
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि इन विस्फोटों के षड्यंत्रकारियों को ‘न्याय के दायरे’ में लाया जाएगा, लेकिन उन्होंने इसे आतंकवादी घटना नहीं बताया। उनके बयान के कुछ देर बाद व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि वे इन धमाकों को आतंकवादी घटना के तौर पर देख रहे हैं।
आतंकवाद मामलों के कुछ विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि कोई भी अनुमान लगाना ‘मूखर्ता’ होगी, लेकिन कुछ जानकारों का मानना है कि इसकी संभावना नहीं है कि विस्फोटों के पीछे कोई वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क है।
मीडिया की खबरों में कहा गया था कि विस्फोट में इस्तेमाल किए गए बम बहुत उन्नत किस्म के नहीं थे, अन्यथा और अधिक लोगों की मौत हो जाती। ऐसे में इस बात की संभावना नहीं है कि यह किसी विदेशी सरकार या वैश्विक आतंकवादी संगठन मसलन, अलकायदा की हरकत है। ‘बोस्टन ग्लोब’ के अनुसार बम कट्टरपंथी इस्लामी व्यक्तियों द्वारा रखा गया हो सकता है, जो पश्चिम एशिया के घटनाक्रमों, स्थानीय वाम अथवा दक्षिणपंथी अतिवादियों से प्रभावित हो सकते हैं।
आतंकवाद मामलों के विशेषज्ञ ब्रायन माइकल जेनकिन्स ने कहा कि कट्टरपंथी मुसलमानों पर सबसे अधिक संदेह होगा, लेकिन दूसरी भी बहुत सारी आशंकाएं हैं।’’ कुछ मीडिया समूहों का कहना है कि विस्फोटों से पश्चिम एशियाई तार जुड़े हो सकते हैं। अधिकारी एक सउदी नागरिक से बातचीत कर रहे हैं जो घायल है और उसका उपचार चल रहा है।
अमेरिका के बोस्टन शहर में लोकप्रिय मैराथन के दौरान कुछ ही सेकेंड के अंतराल पर दो बम विस्फोट हुए जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 140 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में से 17 की हालत चिंताजनक और 25 की हालत गंभीर बताई जाती है। कम से कम आठ मरीज बच्चे हैं। अधिकारियों को शहर में दो अन्य जगहों पर एक एक उपकरण मिले लेकिन उनमें विस्फोट नहीं हुआ। बोस्टन विस्फोटों के बाद न्यूयार्क, लॉस एंजिलिस, शिकागो और वॉशिंगटन सहित कई बड़े अमेरिकी शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
एफबीआई के विशेष प्रभारी एजेंट रिचर्ड डेसलारियर्स ने संवाददाताओं को बताया कि विस्फोटों की जांच की जा रही है। मीडिया की खबरों में यह भी कहा गया है कि हमले के सिलसिले में पुलिस को ‘एक अश्वेत पुरूष’ की तलाश है।
सीएनएन को मिले ‘लुकआउट नोटिस’ के अनुसार, पीठ पर काला बैग लिए और कमीज पहने इस व्यक्ति को कल दोपहर बोस्टन मैराथन की फिनिश लाइन के समीप पहले विस्फोट से करीब पांच मिनट पूर्व प्रतिबंधित इलाके में घुसने की कोशिश करते देखा गया था। (एजेंसी)

Trending news