नजीब कैबिनेट में भारतीय मूल के पांच चेहरे

मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने आज अपनी नयी कैबिनेट का गठन किया जिसमें भारतीय मूल के पांच नेताओं को जगह दी गई है, हालांकि काफी प्रभावशाली मानी जाने वाली चीनी समुदाय की एक पार्टी से किसी को स्थान नहीं दिया गया।

कुआलालंपुर : मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने आज अपनी नयी कैबिनेट का गठन किया जिसमें भारतीय मूल के पांच नेताओं को जगह दी गई है, हालांकि काफी प्रभावशाली मानी जाने वाली चीनी समुदाय की एक पार्टी से किसी को स्थान नहीं दिया गया।
‘हिंदू राइट्स ऐक्शन फोरम’ (हिंद्राफ) के प्रमुख पी वायथामूर्ति को प्रधानमंत्री से संबंधित विभाग में उप मंत्री बनाया गया है। उन्होंने पांच मई को हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री रजाक का समर्थन किया था। रजाक के मंत्रिमंडल में कुल 57 लोगों को स्थान दिया गया है जिनमें 30 को कैबिनेट का दर्जा दिया गया है।
मलेशियन इंडियन कांग्रेस (एमआईसी) के अध्यक्ष जी. पालानिवेल को प्राकृतिक संसाधन एवं पर्यावरण मंत्री, एस सुब्रमण्यम को स्वास्थ्य मंत्री, एमआईसी के उपाध्यक्ष एम सारावनन को युवा एवं खेल मंत्री तथा पी कमलनाथन को शिक्षा उप मंत्री बनाया गया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.