बॉबी जिंदल फिर से चुनाव मैदान में
Advertisement
trendingNow1855

बॉबी जिंदल फिर से चुनाव मैदान में

अमेरिका में पहली बार गवर्नर बनने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक पीयूष ‘बॉबी’ जिंदल फिर से चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने उतरे हैं.

वॉशिंगटन : अमेरिका में पहली बार गवर्नर बनने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक पीयूष ‘बॉबी’ जिंदल फिर से चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने उतरे  हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि बॉबी को इस चुनाव में बड़ी चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और लगता है कि वह दोबारा लुईसियाना के मुख्य कार्यकारी चुन लिए जाएंगे.

बैटन रूज में अपना नामांकन करने के बाद जिंदल ने कहा कि गवर्नर पद पर फिर से चुनाव लड़ने का अवसर मिलने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इस बात से काफी खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि लोगों ने मुझे साढ़े तीन साल के लिए गवर्नर चुना. आज मैं उन लोगों से अपील करता हूं कि वह मुझे दूसरे कार्यकाल के लिए चुनें.

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अमर और राज जिंदल के पुत्र बॉबी जिंदल वर्ष 2007 में लुईसियाना के गवर्नर पद के लिए चुने गए थे. इस मतदान में बॉबी को कुल मतों का 54.2 प्रतिशत मत हासिल हुआ था. वह भारत के पंजाब प्रांत के मूल निवासी हैं. महज 36 साल की उम्र में बॉबी अमेरिका के गवर्नर बन गए थे. अब बॉबी के ही रिपब्लिकन पार्टी से संबंध रखने वाली निक्की हेली सबसे कम उम्र की गवर्नर बन गई हैं. इस साल वह साउथ कोरालिना की गवर्नर पद पर आसीन हुई हैं. जिंदल से हेली की उम्र सात महीना कम है.

 

Trending news