वाशिंगटन : जॉन कैरी के विदेश मंत्री का पदभार संभालने के बाद अमेरिका ने इस बात पर जोर दिया है कि भारत के साथ लोक कूटनीति और परस्पर जनसपंर्क द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर भारत के साथ जनसपंर्क और लोक कूटनीति आगे बढ़ने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’’ कैरी ने पदभार संभालने के बाद अभी अपने भारतीय और पाकिस्तानी समकक्षों से संपर्क नहीं किया है। परंतु भारत के साथ सबंध उनके एजेंडे में काफी उपर है। अमेरिकी विदेश विभाग की वरिष्ठ अधिकारी तारा सोनेशिने दोनों देशों के बीच शैक्षणिक साझेदारी को बढ़ावा देने के मकसद से भारत का दौरा कर रहे हैं।
नयी दिल्ली में 6-7 फरवरी को आयोजित होने वाली ‘मेनस्ट्रीमिंग स्किल्स इन एजुकेशन’ में तारा शामिल होंगी।
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि इस सम्मेलन में शामिल होने वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में 12 कम्युनिटी कॉलेज के प्रतिनिधि शामिल होंगे। (एजेंसी)
भारत के साथ कूटनीति
भारत के साथ लोक कूटनीति बहुत महत्वपूर्ण: अमेरिका
जॉन कैरी के विदेश मंत्री का पदभार संभालने के बाद अमेरिका ने इस बात पर जोर दिया है कि भारत के साथ लोक कूटनीति और परस्पर जनसपंर्क द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.