Trending Photos
कुआलालंपुर : मलेशिया में बलात्कार के चार मामलों में दोषी करार दिए गए 42 साल के एक व्यक्ति को 115 साल की जेल और 50 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई है। सबा के रहने वाले राबिदीन सतीर को एक सत्र अदालत ने सजा सुनाई। इस व्यक्ति ने बीते साल दो अलग अलग घटनाओं में 17 साल और आठ साल की लड़कियों के साथ बलात्कार का गुनाह कबूल कर लिया।
स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि 16 साल की लड़की के साथ बलात्कार और र्दुव्य वहार के दो आरोपों में उसे दोषी पाया गया। पिछले साल भी राबिदीन ने नौ साल की लड़की के साथ 2009 में बलात्कार की बात स्वीकार की थी। (एजेंसी)