भूकंप के झटकों से दहला तिब्बत और इंडोनेशिया

तिब्बत और इंडोनेशिया के कुछ हिस्से आज भूकंप झटके महसूस किए गए। इंडोनेशिया में 6.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया जबकि तिब्बत में पर 6.1 तीव्रता और तीव्रता 5.1 के दो झटके महसूस किए गए।

ज़ी मीडिया ब्यूरो/रामानुज सिंह
बीजिंग/ जकार्ता : तिब्बत और इंडोनेशिया के कुछ हिस्से आज भूकंप झटके महसूस किए गए। इंडोनेशिया में 6.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया जबकि तिब्बत में पर 6.1 तीव्रता और तीव्रता 5.1 के दो झटके महसूस किए गए।
चीन भूकंप नेटवर्क केन्द्र ने बताया कि तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में क्यूमडो प्रांत के जोगांग काउंटी और मारकम काउंटी के सीमावर्ती क्षेत्र में आज सुबह पांच बजकर 23 मिनट पर 6.1 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप का केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में थे। इसके बाद आए दूसरे भूकंप की तीव्रता 5.1 आंकी गयी। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक भूकंप प्रभावित इस इलाके में जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले महीने गांसु प्रांत में 5.6 और 5.9 तीव्रता के भूकंप आने से 95 लोगों की मौत हो गयी थी। इस साल की शुरूआत में सिचुआन प्रांत में 6.6 तीव्रता के भूकंप आने से 200 लोगों की मौत हो गयी थी।
पूर्वी इंडोनेशिया में आज 6.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है। अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण ने बताया कि इस भूकंप का केन्द्र जमीन में 92 किलोमीटर नीचे और मलुकु द्वीप समूह में सौमलाकी से 189 किलोमीटर पश्चिम-पश्चिमोत्तर में था।
इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के एक अधिकारी सुटिओनो ने बताया कि भूकंप का केन्द्र समुद्र में केन्द्रित था लेकिन इसमें सुनामी पैदा करने की क्षमता नहीं थी।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.