माया का आमंत्रण असांजे को मंजूर
Advertisement
trendingNow1857

माया का आमंत्रण असांजे को मंजूर

जूलियन असांजे ने कहा कि अगर मायावती निजी विमान इंग्लैंड भेजें तो वह भारत जाने को सहर्ष तैयार हैं. भारत से वह बेहद प्यार करते हैं और वहां राजनीतिक शरण मिलने से उन्हें बेहद खुशी होगी.

लंदन : विकिलीक्स के संपादक जूलियन असांजे ने मुख्यमंत्री मायावती द्वारा उन्हें पागल बताने और आगरा के पागलखाने में इलाज की पेशकश पर त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर मायावती निजी विमान इंग्लैंड भेजें तो वह भारत जाने को सहर्ष तैयार हैं. भारत से वह बेहद प्यार करते हैं और वहां राजनीतिक शरण मिलने से उन्हें बेहद खुशी होगी. इसके लिए वह बसपा सुप्रीमो के शुक्रगुजार होंगे. वैसे भी इंग्लैंड में वह पिछले 272 दिनों से नजरबंद हैं.
 
बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किए जाने के कुछ ही घंटे बाद जूलियन असांजे ने लंदन में एक बयान जारी कर ये बातें कहीं. असांजे ने कहा कि अगर उनकी वेबसाइट द्वारा किए गए रहस्योद्घाटन के किसी भी अंश से मुख्यमंत्री मायावती को कोई समस्या है तो वह अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से बात कर सकती हैं, क्योंकि विकिलीक्स द्वारा जो भी रहस्योद्घाटन किए जा रहे हैं वह अमेरिकी दूतावासों द्वारा भेजे गए आधिकारिक दस्तावेज हैं.
असांजे ने कहा कि मायावती को अपनी गलती स्वीकारने के साथ ही माफी मांगनी चाहिए. विकिलीक्स के संपादक ने कहा कि माया भले ही विकिलीक्स के खुलासे को झूठ का पुलिंदा करार दें, पर हकीकत यह है कि उन्होंने अब तक जो भी रहस्योद्घाटन किया है, उनकी विश्वसनीयता जगजाहिर है. जूलियन असांजे ने कहा कि भारत जाने पर वह बसपा सुप्रीमो के लिए इंग्लैंड से उम्दा फुटवियर भी लेकर जाएंगे.

 

Trending news