Trending Photos
सिकोमबोंग (इंडोनेशिया) : इंडोनेशिया में बुधवार को हुए रूसी सुखोई विमान को मलबा मिला है और इसमें सवार सभी लोग मारे गए हैं। राहतकर्मियों ने जकार्ता के दक्षिण में बोगोर शहर के इलाके माउंट सलाक में मलबा बरामद किया है। यहीं से शव भी मिले हैं।
राष्ट्रीय तलाशी एवं राहत एजेंसी के प्रवक्ता गागाह प्राकोसो ने बताया कि हमने इस इलाके से शवों को बरामद किया है, लेकिन अभी संख्या के बारे में कुछ नहीं कह सकते। हमें कोई जीवित नहीं मिला है।
बोगोर स्थित अतंग संजया हवाई अड्डे के अधिकारी मेजर अली उमरी लुबिस ने एक टीवी चैनल को बताया कि विमान का मलबा पश्चिम जावा प्रांत में माउंट सलाक इलाके में एक चट्टान के पास पाया गया है। उन्होंने कहा कि मलबा 1,500 मीटर की उंचाई वाले इलाके में पाया गया लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास इससे संबंधित अधिक जानकारी नहीं है।
इस सुखोई सुपरजेट-100 विमान में सवार यात्रियों में कुछ पत्रकार शामिल थे। विमान का कल उड़ान भरने के 21 मिनट बाद राडार से संपर्क टूट गया था। विमान में कितने लोग सवार थे, इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय राहत अधिकारियों को बताया कि 46 लोग सवार थे, वहीं दूसरी ओर यात्रियों को आमंत्रित करने वाली कंपनी ‘त्रिमारगा रेकात्मा’ का कहना है कि विमान में कुल 50 लोग सवार थे। अधिकारियों का कहना है कि विमान में रूस के आठ लोग सवार थे। अमेरिका और फ्रांस के भी एक-एक नागरिकों के इस पर सवार होने की बात कही गई है।
अधिकारियों के मुताबिक तलाशी अभियान में लगे एक हेलीकॉप्टर के एक पायलट ने विमान के मलबे को देखा। मारे गये लोगों के परिजन शोक में डूबे हैं। अधिकारियों ने शवों की शिनाख्त के लिए डीएनए नमूने भी लिए हैं।
(एजेंसी)