अनशन नहीं छोड़ेंगे, कोई दिक्कत नहीं: अन्‍ना
Advertisement
trendingNow17619

अनशन नहीं छोड़ेंगे, कोई दिक्कत नहीं: अन्‍ना

सेहत दुरुस्त नहीं होने के बीच अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मंगलवार को अपने करीबी सहयोगियों के अनुरोधों के बावजूद अनशन छोड़ने से इनकार कर दिया।

मुंबई : सेहत दुरुस्त नहीं होने के बीच अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मंगलवार को अपने करीबी सहयोगियों के अनुरोधों के बावजूद अनशन छोड़ने से इनकार कर दिया। मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में एकत्रित हुए अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अन्‍ना ने ने कहा कि जब डॉक्टरों ने मेरी जांच की तो मुझे बुखार नहीं था। लेकिन अब बुखार फिर से हो गया है।

 

इससे पहले उनके करीबी सहयोगी सुरेश पठारे ने ट्विटर पर लिखा कि अन्ना हजारे के स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति है, रक्तचाप 140:86, पल्स 84 है तथा उन्हें बुखार नहीं है। अन्‍ना ने कहा कि उन्होंने अस्वस्थ होने के चलते पिछले तीन दिन से कुछ नहीं खाया है।

 

अन्‍ना के सहयोगियों अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी ने जब उनसे अनशन छोड़ने का अनुरोध किया तो उन्होंने कहा कि मैंने पिछले तीन दिन से खाना नहीं खाया है। आज ढाई घंटे तक मैं गाड़ी पर खड़ा रहा। फिर भी मुझे कोई दिक्कत नहीं है।

 

मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अन्ना हजारे ने आज यहां उपवास शुरू किया। उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता है क्योंकि वह वायरल संक्रमण से ग्रस्त हैं। किरण बेदी ने मौजूद भीड़ से कहा कि अन्‍ना अस्वस्थ हैं। क्या आप उनसे उपवास वापस लेने की अपील करेंगे। इस पर भीड़ ने जोर से ‘हां’ कहा। हालांकि शांतिचित्त दिख रहे हजारे ने हाथ हिलाते हुए ‘नहीं’ का इशारा किया।

(एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news