प्रोन्नति में आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक
Advertisement
trendingNow128417

प्रोन्नति में आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक

सरकारी नौकरियों में प्रोन्नति में अनुसूचित जाति. जनजाति को आरक्षण देने के मुद्दे पर आज यहां प्रधानमंत्री के निवास पर सर्वदलीय बैठक शाम में हुई।

नई दिल्ली : सरकारी नौकरियों में प्रोन्नति में अनुसूचित जाति. जनजाति को आरक्षण देने के मुद्दे पर आज यहां प्रधानमंत्री के निवास पर सर्वदलीय बैठक शाम में हुई।
सू़त्रों ने यहां बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, रक्षा मंत्री ए के एंटनी, कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती एवं अन्य नेता हिस्सा ले रहे हैं। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news