बीजेपी में दो तरह के नेता हैं: गडकरी
Advertisement
trendingNow132270

बीजेपी में दो तरह के नेता हैं: गडकरी

बीजेपी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी में दो तरह के नेता हैं।

ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो
नई दिल्‍ली : बीजेपी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी में दो तरह के नेता हैं। एक भाषण देने वाले हैं और दूसरे काम करने वाले नेता हैं। मैंने कहा कि जो भाषण देते हैं, वह काम करें। उन्होंने कहा कि भाषण देने और काम करने का काम साथ-साथ नहीं हो सकता है।
गडकरी ने यह भी कहा है कि अगले आम चुनाव के मद्देनजर अभी से ही उम्‍मीदवारों के नाम की तैयारी की जानी चाहिए।
गडकरी का यह बयान यह बताने के लिए काफी है कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। गडकरी के इस बयान से इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी के कुछ दिग्गज नेताओं में आपसी तकरार है जिसका असर पार्टी की छवि पर भी पड़ रहा है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news