क्लासेन-अभिषेक के तूफान में उड़े पंजाब के किंग्स, जीत के साथ टॉप-2 में हैदराबाद
Advertisement
trendingNow12254552

क्लासेन-अभिषेक के तूफान में उड़े पंजाब के किंग्स, जीत के साथ टॉप-2 में हैदराबाद

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings : आईपीएल 2024 के 69वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने रहीं. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ यह मुकाबला हैदराबाद ने 4 विकेट से अपने नाम किया. पंजाब ने इस हार के साथ सीजन खत्म किया.

क्लासेन-अभिषेक के तूफान में उड़े पंजाब के किंग्स, जीत के साथ टॉप-2 में हैदराबाद
LIVE Blog

SRH vs PBKS Match Highlights: आईपीएल 2024 के 69वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने रहीं. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ यह मुकाबला हैदराबाद ने 4 विकेट से अपने नाम किया. पंजाब ने इस हार के साथ सीजन खत्म किया. जीत के साथ हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो औरअथर्व तायड़े ने शानदार बल्लेबाजी की. प्रभसिमरन ने 45 गेंद में 7 चौके और चार छक्कों की मदद से 71 रन बनाए, जबकि अथर्व तायड़े 27 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी मे पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे. रूसो 24 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान जितेश शर्मा ने अंत में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद में नाबाद 32 रन बनाए. 

टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि ट्रेविस हेड पारी की पहली ही गेंद पर चलते बने, लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन की बल्लेबाजी से हैदराबाद ने आसानी से अंतिम ओवर में मैच अपने नाम कर लिया. अभिषेक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट के साथ 66 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. राहुल त्रिपाठी 18 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. नीतीश रेड्डी ने भी जीत में अहम योगदान देते हुए 25 गेंद में 37 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन के बल्ले से 26 गेंदों में 3 चौके और 2 चौकों समेत 42 रन निकले. अब्दुल समद (11 रन) और सनवीर सिंह (6 रन) नाबाद रहे.

19 May 2024
19:30 PM

SRH vs PBKS Live Score : अभिषेक शर्मा आउट

सनराइजर्स हैदराबाद को अभिषेक शर्मा के रूप में तीसरा बड़ा झटका लगा है. तूफानी बल्लेबाजी कर रहा ये बल्लेबाज 28 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 6 छक्के और 5 चौके शामिल रहे.11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 134/3 है. हेनरिक क्लासेन 3 रन और नीतीश रेड्डी 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

19:20 PM

SRH vs PBKS Live Score : हैदराबाद ने जीता मैच

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में एंट्री मार ली है. वहीं, हार के साथ पंजाब किंग्स का सफर यहीं समाप्त हो गया है. हैदराबाद ने टारगेट का पीछा करते हुए 5 गेंदें रहते 215 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.

19:14 PM

SRH vs PBKS Live Score : आखिरी ओवर में चाहिए 4 रन

हैदराबाद को आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 4 रनों की दरकार है. सनवीर सिंह 2 रन और अब्दुल समद 11 रन क्रीज पर मौजूद हैं.

19:12 PM

SRH vs PBKS Live Score : हैदराबाद के 6 बल्लेबाज आउट

सनराइजर्स हैदराबाद के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन आउट हो गए. उन्होंने 42 रन बनाए. इससे पहले शाहबाज अहमद 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने अपना शिकार बनाया.

18:45 PM

SRH vs PBKS Live Score : पंजाब को मिला चौथा विकेट

पंजाब किंग्स को चौथी सफलता मिली है. हैदराबाद के नीतीश रेड्डी 25 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में एक चौका और तीन छक्के शामिल रहे. रेड्डी को हर्षल पटेल ने आउट किया. 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन है.

18:03 PM

SRH vs PBKS Live Score : राहुल त्रिपाठी आउट, क्रीज पर आए नीतीश

सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है. 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल में राहुल त्रिपाठी को आउट कर दिया. राहुल 18 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. नीतीश रेड्डी बल्लेबाजी करने आए हैं.

17:34 PM

SRH vs PBKS Live Score : पंजाब को पहली गेंद पर सफलता

पंजाब किंग्स को पहली ही गेंद पर बड़ा विकेट मिल गया है. सीजन में खतरनाक फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड को अर्शदीप सिंह ने बोल्ड मार दिया है. हेड को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. 1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 9/1 है. राहुल त्रिपाठी 8 रन और अभिषेक शर्मा क्रीज पर हैं.

17:20 PM

SRH vs PBKS Live Score : हैदराबाद ने बनाए 214 रन

प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो और अथर्व तायडे की पारियों के बाद जितेश शर्मा ने अंत में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद में 32 रन बनाए, जिससे पंजाब किंग्स की टीम में हैदराबाद को जीत के लिए 215 रन का लक्ष्य दिया है. प्रभसिमरन ने 45 गेंद में 7 चौके और चार छक्कों की मदद से 71 रन बनाए, जबकि अथर्व तायड़े 27 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी मे पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे. रूसो 24 गेंद में 49 रन ही बना सके और आउट हो गए. बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट टी नटराजन को मिले. उन्होंने दो बल्लेबाजों को आउट किया है. वहीं, पेट कमिंस और विजयकांत व्यासकांत को एक-एक सफलता मिली.

17:08 PM

SRH vs PBKS Live Score : पंजाब का 5वां विकेट गिरा 

पंजाब किंग्स का पांचवां विकेट भी गिर चुका है. आशुतोष शर्मा मात्र 2 रन ही बना सके और नटराजन की गेंद पर चलते बने. पंजाब ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए हैं.

16:59 PM

SRH vs PBKS Live Score : पंजाब को चौथा झटका

पंजाब किंग्स को राइली रूसो के रूप में चौथा बड़ा झटका लगा है. रूसो 49 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने अपने शिकार बनाया. रूसो की पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

16:52 PM

SRH vs PBKS Live Score : शशांक सिंह रन आउट

पंजाब किंग्स को तीसरा झटक शशांक सिंह के रूप में लगा है. शशांक सिंह 2 रन बनाकर रन आउट हो गए. उन्हें नितीश रेड्डी और क्लासेन ने रन आउट किया. पंजाब ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 174 रन बना लिए हैं. रूसो 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने कप्तान जितेश शर्मा आए हैं.

16:44 PM

SRH vs PBKS Live Score : पंजाब का दूसरा विकेट गिरा

15वें ओवर की दूसरी गेंद पर पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिरा है. सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे प्रभसिमरन सिंह 71 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें वियास्कांत ने अपने शिकार बनाया. प्रभसिमरन ने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. 15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 159/2 है. राइली रूसो 34 रन और शशांक सिंह 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

16:20 PM

SRH vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स को लगा पहला झटका

टीम के 97 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिरा है. अथर्व तायड़े 46 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 109/1 है. प्रभसिमरन सिंह 57 रन और राइली रूसो 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

15:48 PM

SRH vs PBKS Live Score : पंजाब की शानदार शुरुआत

पंजाब किंग्स ने शानदार शुरुआत की है. ओपनर अथर्व तायड़े और प्रभसिमरन सिंह सूझबूझ भरी बल्लेबाजी कर रहे हैं. 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 35/0 है. अथर्व 20 रन और प्रभसिमरन 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

15:13 PM

SRH vs PBKS Live : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन

पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायड़े, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर.

15:05 PM

SRH vs PBKS Live : पंजाब किंग्स ने जीता टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. पंजाब की टीम जीत के साथ इस टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेगी. वहीं, हैदराबाद टॉप-2 में जगह पक्की करने के इरादे से इस मैच को जीतना चाहेगी.

Trending news