राहुल गांधी को PM बनाया जाना चाहिए: दिग्विजय
Advertisement
trendingNow138122

राहुल गांधी को PM बनाया जाना चाहिए: दिग्विजय

भाजपा द्वारा नरेन्द्र मोदी एवं एक विदेशी पत्रिका द्वारा केन्द्रीय मंत्री पी.चिदंबरम को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के दावे और कयासों के बीच कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पार्टी के एक अन्य महासचिव राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाये जाने की वकालत की है।

भोपाल: भाजपा द्वारा नरेन्द्र मोदी एवं एक विदेशी पत्रिका द्वारा केन्द्रीय मंत्री पी.चिदंबरम को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के दावे और कयासों के बीच कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पार्टी के एक अन्य महासचिव राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाये जाने की वकालत की है।
सिंह ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाये जाने के संबंध में पूर्व में दिये गये उनके वक्तव्य के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वे आज भी अपने बयान पर कायम हैं और यदि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो इससे सभी लोग खुश होंगे।
यह पूछे जाने पर कि भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री को अपना सेनापति घोषित किया है तो कांग्रेस का सेनापति कौन है, सिंह ने कहा कांग्रेस की सेनापति पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं।
एक अन्य प्रध्न के उत्तर में सिंह ने इस बात से इंकार किया कि उन्होने कभी भी नरेन्द्र मोदी की तुलना रावण से की है। उन्होने कहा कि उन्होने यही कहा था कि हाइटेक चुनाव प्रचार के जरिये एक जगह बोलते हैं और दस जगह दिखायी देते हैं और जहां तक उन्हें याद है कि रामायण में भी एक ऐसा पात्र था जो दस सिर से बोलता था।
भाजपा के एक वर्ग द्वारा नरेन्द्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताये जाने के संबंध में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि इस सबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का बयान लेना चाहिये। आम आदमी की पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा नरेन्द्र मोदी पर 20 हजार करोड रुपये के घोटाले संबंधी आरोप के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि इसी प्रकार के आरोप कांग्रेस पार्टी पूर्व से ही लगाती रही है। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news