[caption id="attachment_16547" align="alignleft" width="150" caption="दल की सदस्य"][/caption]
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना शानिवार को अपना 79वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस वार्षिकोत्सव पर पहली बार छह महिलाओं का एक दल 8 हजार फीट की उंचाई से छलांग लगाई. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर शनिवार को यह कारनामा देखने को मिला.
इसके लिए इस टीम ने अमेरिका और भारत में दो साल की कड़ी मेहनत की है. एक एएन-32 विमान से छलांग लगाने के बाद यह दल हवा में कई करतब दिखाया और तरह- तरह की कलाबाजियां भी दिखाई.
इस दल की प्रमुख विंग कमांडर आशा ज्योथिरमइ ने कहा कि यह इन महिलाओं का यह पहला सार्वजनिक पदार्पण होगा. जमीन पर आने के साथ हीं यह दल पहली बार वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन को सलामी दी. इस दल को वायु सेना के अलग- अलग कमानों से लाकर बनाया गया है. इनके अलावा इस दिन पहली बार शामिल किए गए भाड़ी मालवाहक विमान आइएएफ सी-130 जे को भी प्रदर्शित किया गया.
इस विमान में सैनिकों के ले जाने के आलावा अन्य भारी सामान ले जाने की भी क्षमता है. हाल ही में सिक्किम में आए विनाशकारी भूकंप में इस विमान को सेवा में लिया गया था. इसकी खासियत यह भी है कि हवाई पट्टी बहुत छोटी होने पर भी यह आसानी से उतर व उड़ान भर सकता है.
वायुसेना सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनी में 35 से भी ज्यादा विमानों को शामिल किया गया हैं जिनमें एसयू-30 एमकेआई, जरुआर, मिराज-2000 और मिग-21 बाईसन खास हैं.