केंद्रीय नेतृत्व से वार्ता करने रेड्डी दिल्ली पहुंचे
Advertisement
trendingNow11941

केंद्रीय नेतृत्व से वार्ता करने रेड्डी दिल्ली पहुंचे

तेलंगाना मुद्दे पर बातचीत के लिए आंध्र प्रदेश के सीएम किरण कुमार रेड्डी दिल्ली पहुंच गए हैं.

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली:
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने शनिवार को दिल्ली में वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री प्रणव मुखर्जी और पी चिदम्बरम से मुलाकात की और अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर राज्य में उत्पन्न स्थिति से उन्हें अवगत कराया.

रेड्डी ने मुखर्जी और चिदम्बरम के साथ इस मुलाकात के दौरान तेलंगाना के मुद्दे पर अपनी राय रखी.  बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री ए के एंटनी और स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे. आजाद कांग्रेस पार्टी में आंध्र प्रदेश मामलों के प्रभारी हैं. केन्द्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्उी ने और पनाबाका लक्ष्मी ने भी मुखर्जी और चिदम्बरम से मुलाकात की.

इससे पहले मुखर्जी और चिदम्बरम ने मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डी पुरन्देश्वरी और रक्षा राज्य मंत्री एम एम पल्लम राजू से अलग अलग मुलाकात की और तेलंगाना के मुद्दे पर उनकी राय जानने का प्रयास किया था.

शनिवार को तेलंगाना आंदोलन का 26वां दिन है.

Trending news