नई दिल्ली : माकपा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव बाद की स्थिति का और त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में ‘गठजोड़’ और ‘जोड़-तोड़’ का केंद्र की संप्रग दो सरकार पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि मौजूदा हालात में, त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में, बहुमत के लिए होने वाला गठजोड़ और जोड़-तोड़ केंद्र के सत्तारूढ़ गठबंधन के संतुलन पर महत्वपूर्ण असर डालेगा।
उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजों का असर हमेशा से राष्ट्रीय राजनीति पर होता रहा है।
येचुरी ने कहा कि प्रदेश से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने वाले सांसद अक्सर केंद्र सरकार की संरचना और उसके नेतृत्व का फैसला करते हैं। उन्होंने कहा कि संप्रग के दलों के बीच समस्याएं बढती जा रही हैं और गठजोड़ 2 जी और एंट्रिक्स-देवास घोटाले सहित बड़े घोटालों का सामना कर रहा है। माकपा नेता ने कहा कि सीबीआई की कार्रवाई को लेकर आंध्र प्रदेश के आईएएस अधिकारियों का विरोध और सेना प्रमुख का उम्र विवाद ‘टकराव के नए मुद्दे’ हैं।
(एजेंसी)