2जी: चार आरोपियों की जमानत का विरोध करेगी

निचली अदालत में टूजी घोटाले में द्रमुक सांसद कनिमोई एवं चार अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर आपत्ति नहीं करने वाली जांच एजेन्सी सीबीआई सोमवार को उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों की जमानत की अर्जियों का सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में विरोध करेगी।

नई दिल्ली : निचली अदालत में टूजी घोटाले में द्रमुक सांसद कनिमोई एवं चार अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर आपत्ति नहीं करने वाली जांच एजेन्सी सीबीआई सोमवार को उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों की जमानत की अर्जियों का सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में विरोध करेगी।

 

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने अपने वकील को न्यायालय में युनिटेक वायरलेस के प्रबंध निदेशक संजय चन्द्रा, स्वान टेलीकाम के निदेशक विनोद गोयनका और रिलायंस एडीएजी के कार्यकारियों हरि नायर, गौतम दोषी एवं सुरेन्द्र पिपारा की जमानत याचिका का विरोध करे। न्यायालय इनकी जमानत की अर्जियों पर सोमवार को सुनवाई करने वाला है।

 

इससे पहले, जांच एजेन्सी ने 24 अक्तूबर को यहां सीबीआई की विशेष अदालत में कनिमोई, कलेंगनर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार, कुसेगांव फ्रूट्स के आसिफ बलवा, राजीव अग्रवाल और फिल्म निर्माता करीम मोरानी की जमानत याचिकाओं पर आपत्ति नहीं जताई थी।

 

हालांकि, जांच एजेन्सी ने निचली अदालत में स्वान टेलीकाम के प्रवर्तक शाहिद बलवा और ए राजा के पूर्व निजी सचिव आर.के. चंदोलिया की जमानत याचिका का विरोध किया था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.