अमरनाथ तीर्थयात्रा में मरने वालों की संख्या 19 हुई
Advertisement
trendingNow123606

अमरनाथ तीर्थयात्रा में मरने वालों की संख्या 19 हुई

पहलगाम और बालटाल आधार शिविर में हृदय गति रूकने से पांच और तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जिससे इस वर्ष अमरनाथ तीर्थयात्रा में मरने वालों की संख्या 19 हो गई है ।

श्रीनगर : पहलगाम और बालटाल आधार शिविर में हृदय गति रूकने से पांच और तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जिससे इस वर्ष अमरनाथ तीर्थयात्रा में मरने वालों की संख्या 19 हो गई है ।
पुलिस ने बताया कि चंडीगढ़ की रहने वाली 24 वर्षीय मेघा गुप्ता को कल रात पहलगाम में दिल का दौरा पड़ा । उन्होंने कहा कि बालटाल मार्ग पर सोनमर्ग के पास हरियाणा के रहने वाले 64 वर्षीय जगबीर सिंह और तमिलनाडु की रिंकू :55: की मौत हो गई ।
मध्यप्रदेश के रहने वाले 83 वर्षीय बाबू सिंह की बालटाल आधार शिविर में मौत हो गई । वह 3880 मीटर उंची गुफा में भगवान शिव का दर्शन कर लौट रहे थे ।
पुलिस ने कहा कि डोमेल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया । उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा में मरने वालों की संख्या इस वर्ष अब तक 19 हो गई है।
यात्रा 25 जून को गंदरबल जिले के बालटाल और अनंतनाग जिले के पहलगाम से शुरू हुई और गुफा में अब तक एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन कर चुके हैं । अधिकारियों ने कहा कि दोनों मार्गों से यात्रा सुचारू रूप से चल रही है । (एजेंसी)

Trending news