गोगोई ने पूर्वोत्तर छात्रों से दहशत को दरकिनार करने की अपील की
Advertisement
trendingNow127973

गोगोई ने पूर्वोत्तर छात्रों से दहशत को दरकिनार करने की अपील की

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने असम के छात्रों और जनता से दहशत में आकर अपने घर वापस नहीं लौटने की अपील की है।

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने असम के छात्रों और जनता से दहशत में आकर अपने घर वापस नहीं लौटने की अपील की है।
गोगोई ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मैं विशेष रूप से कर्नाटक और आन्ध्र प्रदेश में रहने वाले असम के छात्रों और अन्य लोगों से अपील करता हूं, कि उन्हें दहशत में आने अथवा यिहां अपने घर लौटने से बचना चाहिए । यहां अफवाहें फैल रही है, लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने व्यक्तिगत रूप से दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बात-चीत की है । ’ मुख्यमंत्री ने लोगों के बड़ी संख्या में पलायन संबंधी खबरों की प्रतिक्रिया में विशेष रूप से छात्रों को संबोधित करते हुये यह बात कही । देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले असम के छात्र वहां फैली हिंसा को लेकर दहशत में हैं ।
उन्होंने कहा, कि एक मंत्रिमंडल का एक दल कल कर्नाटक और आन्ध्र प्रदेश के लिए रवाना होगा और वहां रहने वाले असम के छात्रों से हिंसा को लेकर दहशत में नहीं आने को कहेगा । उन्होंने कहा कि ‘स्थिति सामान्य’ है ।
निचले असम के बोडोलैंड स्वायत्त जिलों में जारी हिंसा के सवाल पर गोगोई ने कहा, कि स्थिति तेजी से सामान्य होती जा रही है ।
उन्होंने कहा, ‘छिटपुट घटनाओं की खबरें आ रही हैं, लेकिन तनाव की कोई बात नहीं है। ’ उन्होंने बताया कि राहत शिविरों में रहने वाले अधिकतर लोग अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं । (एजेंसी)

Trending news