Trending Photos
सलेम/चेन्नई : भाजपा की तमिलनाडु इकाई के महासचिव वी रमेश की अज्ञात लोगों ने सलेम में उनके घर के निकट हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित पार्टी ने 22 जुलाई को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। सलेम सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि रमेश के शव पर जख्म के कुल 17 निशान पाए गए।
सलेम रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि भाजपा नेता बीती रात नौ बजे के करीब पार्टी से संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए अपने कार्यालय गए थे और चार लोगों ने उन पर उस समय हमला किया जब वह घर लौट रहे थे। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रमेश पर हमले से राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और पथराव की छिटपुट घटना भी हुयी।
भाजपा ने मांग की है कि हत्या के मामले में राज्य सरकार न्यायिक जांच कराए वहीं गुनहगारों को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीमें बनायी गयी है। एहतियाती उपायों के तहत प्रशासन ने आज सलेम में स्कूल बंद रखने का आदेश दिया।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पोन राधाकृष्णन ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाए। हम मद्रास उच्च न्यायालय के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से घटना की विस्तृत जांच चाहते हैं। हम विस्तृत जांच चाहते हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।’
राधाकृष्णन ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार उनकी पार्टी के नेताओं को सुरक्षा मुहैया नहीं करा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में राज्यस्तर के तीन नेताओं अरूण रेड्डी, पी. मुरूगन और वेल्लियान की हत्या की जा चुकी है और दोषी अब भी फरार हैं। पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने घटना की निन्दा की। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। (एजेंसी)