दिल्‍ली रेप: आरोपी प्रदीप को पुलिस हिरासत में भेजा
Advertisement
trendingNow150662

दिल्‍ली रेप: आरोपी प्रदीप को पुलिस हिरासत में भेजा

एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को, पांच वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के दूसरे आरोपी प्रदीप को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

नई दिल्ली : एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को, पांच वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के दूसरे आरोपी प्रदीप को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजय गर्ग ने तिहाड़ जेल प्रशासन को मुख्य आरोपी मनोज कुमार को बुधवार को न्यायालय में पेश करने का निर्देश देते हुए मनोज के खिलाफ एक वारंट भी जारी किया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों का आमना-सामना कराने के लिए मनोज के खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की थी। मनोज को सोमवार को बिहार के लखीसराय जिला स्थित उसके मामा के घर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक, मनोज ने बच्ची पर क्रूरतम हमले के लिए प्रदीप को जिम्मेदार बताया है।
साथ ही मनोज ने यह स्वीकारा है कि घटना वाले दिन दोनों शराब पी रहे थे और दोनों ने एक लड़की को लाने की योजना बनाई। जब वे दोनों घर से निकले तो उन्हें पांच साल की बच्ची खेलती नजर आई। मनोज ने कहा कि चॉकलेट देकर बच्ची को फुसलाया गया, लेकिन उसने दुष्कर्म का दोष प्रदीप पर लगाया है। मनोज को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से शनिवार को गिरफ्तार किया गया था, जहां वह अपने ससुराल में छिपा हुआ था। उसे रविवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और दिल्ली पुलिस ने उससे दो दिन तक पूछताछ भी की है। (एजेंसी)

Trending news