Trending Photos
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में मंसूरचक थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों ने आज दोपहर बाद सुजावलपुर चौक के पास अंधाधुंध गोलीबारी कर एक पूर्व मुखिया और पूर्व जिला पाषर्द की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक स्कार्पियों पर सवार पूर्व जिला पाषर्द अरविंद चौधरी और बछवाड़ा के पूर्व मुखिया तथा कांग्रेस नेता जगजीत झा की अज्ञात अपराधियों ने घेर कर स्वचलित हथियारों से गोलीबारी कर हत्या कर दी। इस घटना में चालक रामबालक शर्मा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
उन्होंने बताया कि अपराधी हथियारों से लैस होकर एक बोलेरो और मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे। चौधरी अपने ईंट भट्ठे से घर लौट रहे थे। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस दल पर उग्र ग्रामीणों ने पथराव भी किया। अन्य थानों की पुलिस भी को भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। स्थानीय ग्रामीण घटना के विरोध में शव को पुलिस को कब्जे में नहीं लेने दे रहे हैं।(एजेंसी)