IPL 2024: स्टेडियम में मौजूद थी पत्नी, मैच में और भी घातक हुए स्टार्क, SRH की उड़ा दी धज्जियां
Advertisement
trendingNow12258461

IPL 2024: स्टेडियम में मौजूद थी पत्नी, मैच में और भी घातक हुए स्टार्क, SRH की उड़ा दी धज्जियां

IPL 2024, KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मंगलवार को खेले गए IPL क्वालीफायर-1 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम की बैटिंग लाइनअप में खलबली मचा दी. इस मैच के दौरान मिचेल स्टार्क को सपोर्ट करने उनकी पत्नी एलिसा हिली भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थी.  

IPL 2024: स्टेडियम में मौजूद थी पत्नी, मैच में और भी घातक हुए स्टार्क, SRH की उड़ा दी धज्जियां

IPL 2024, KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मंगलवार को खेले गए IPL क्वालीफायर-1 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम की बैटिंग लाइनअप में खलबली मचा दी. इस मैच के दौरान मिचेल स्टार्क को सपोर्ट करने उनकी पत्नी एलिसा हिली भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थी. पत्नी एलिसा हिली का सपोर्ट पाकर मिचेल स्टार्क और भी घातक हो गए. 34 साल के बॉलर मिचेल स्टार्क ने ऐसी भीषण तबाही मचाई कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम 159 रनों पर ऑलआउट हो गई.

स्टार्क को मिला वाइफ का साथ   

मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ कहर मचाते हुए 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके. मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के दम पर ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 159 रनों के स्कोर पर रोक दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बाद में 13.4 ओवर में 164 रन बनाते हुए फाइनल में जगह बना ली. मिचेल स्टार्क को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. मिचेल स्टार्क के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे उनकी वाइफ एलिसा हिली का हाथ था, जो उन्हें सपोर्ट करने के लिए भारत आई हुई हैं.   

मैच में और भी घातक हुए स्टार्क

मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (0), नितीश रेड्डी (9) और शाहबाज अहमद (0) को आउट किया था. मिचेल स्टार्क को इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था. बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अब सीधे 26 मई को चेन्नई में क्वालीफायर-2 की विजेता टीम के खिलाफ आईपीएल का फाइनल मैच खेलेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास साल 2012 और 2014 के बाद एक बार फिर तीसरी आईपीएल ट्रॉफी जीतने का मौका है. 

फाइनल का टिकट कटाया

मिचेल स्टार्क (34 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ( 24 गेंद में नाबाद 58) और वेंकटेश अय्यर (28 गेंद में नाबाद 51) की आक्रामक पारियों से कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. सनराइजर्स की पारी को 159 रन पर समेटने के बाद केकेआर ने महज 13.4 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बना कर चौथी बार इस लीग में फाइनल का टिकट कटाया.

Trending news