विपक्ष ने शीला से इस्तीफ़ा मांगा
Advertisement
trendingNow1151

विपक्ष ने शीला से इस्तीफ़ा मांगा

विपक्षी दलों ने दीक्षित से इस्तीफे की मांग की.

[caption id="attachment_1804" align="alignnone" width="150" caption="दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित"][/caption]

राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में ठेके देने की अनियमितताओं में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की संलिप्तता बताने वाली नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की लीक रिपोर्ट पर दिल्ली के मुख्य सचिव ने जहां गुरुवार को सफाई दी. वहीं, विपक्षी दलों ने दीक्षित से इस्तीफे की मांग की.

दिल्ली के मुख्य सचिव ने पी. के. त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान शहर से कूड़ा उठाने के लिए किसी विशेष कम्पनी को ठेका देने के निर्णय को प्रभावित नहीं किया था.

खेलों की तैयारी के दौरान शहर से कूड़ा उठाने के लिए इको स्मार्ट कम्पनी को ठेका दिया गया था. यह कम्पनी इंफ्रस्ट्रक्चर लीजिंस एंड फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड (आईएएलएफएस) की एक इकाई है.

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की लीक हुई रिपोर्ट में शीला दीक्षित को राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में ठेका देने में अनियमितता बरतने का जिम्मेदार ठहराया गया है.

उन्होंने कहा कि यह आधारहीन बात है कि इस कम्पनी को ठेका दिलाने के लिए शीला दीक्षित ने कहा था, कम्पनी दिल्ली नगर निगम के तीन मंडलों में पहले से ही काम कर रही है. दीक्षित के रिश्तेदारों के कम्पनी में होने के आरोपों पर त्रिपाठी ने कहा कि वे निदेशक मंडल में शामिल नहीं हैं जिससे कि निर्णय ले सकें.

वहीं, विपक्षी दलों ने दीक्षित से इस्तीफे की मांग की है.

 

Trending news