Trending Photos
नई दिल्ली : वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज वादा किया कि वह सभी श्रेणियों के नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करते हुए राष्ट्रीय राजधानी को ‘सपनों का शहर’ बनाएंगी।
बजट सत्र के पहले दिन सदन को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल तेजेंदर खन्ना ने सरकार के विभिन्न कदमों के बारे में बताया। आधे घंटे के अपने भाषण में खन्ना ने कहा, ‘दिल्ली के लोगों द्वारा मेरी सरकार में विश्वास जताने से सरकार को बड़े सपने देखने की प्रेरणा मिली है। हम इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं कि समृद्धि और विकास वृद्धि संबंधी छोटे कदमों पर आधारित होने चाहिए।’
उन्होंने कहा कि एक पूरी पीढ़ी को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है कि जिस मेट्रो, लो-फ्लोर बस, 24 घंटे बिजली आपूर्ति और हरियाली को वे सामान्य मान रहे हैं वह 12 वर्ष पहले तक कहीं नहीं था। यह पिछले 15 वर्षों में सरकार की ओर से उठाए गए बड़े कदमों का नतीजा है।
अवैध कालोनियों के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार इन कालोनियों को नियमित करने की राह में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने की कोशिश कर रही है। दिल्ली सरकार ने पिछले वर्ष सितंबर में 895 अवैध कालोनियों को नियमित किया है। अभी भी दिल्ली की 1,639 अवैध कालोनियों में करीब 50 लाख लोग रहते हैं। (एजेंसी)