हाईटेक मोदी ने एक साथ 4 शहरों को किया संबोधित
Advertisement

हाईटेक मोदी ने एक साथ 4 शहरों को किया संबोधित

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनाव-प्रचार अभियान के तहत एक साथ चार शहरों में रैली को संबोधित किया।

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनाव-प्रचार अभियान के तहत एक साथ चार शहरों में रैली को संबोधित किया।
गांधीनगर में एक स्टूडियो में बैठे मोदी ने अपने भाषण से अहमदाबाद, वड़ोदरा, राजकोट और सूरत में विशेष रूप से बनाये गए स्क्रीन से लोगों को संबोधित किया। इस स्क्रीन पर यह भाषण 3 डी होलोग्राफिक तकनीक और उपग्रह को जोड़ कर प्रसारित किया गया। भाषण के दौरान मोदी ने कांग्रेस को इस बात के लिए आड़े हाथ लिया क्योंकि पार्टी ने उन्हें ‘बंदर’ और ‘चूहा’ करार दिया था।
उन्होंने कहा कि वह इस नाम से पुकारे जाने पर गर्व का अनुभव करते हैं क्योंकि दोनो जीव ‘भगवान के दूत’ हैं।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता रामायण का अध्ययन करेंगे तो उन्हें ‘वानर शक्ति’ के बारे में नया विचार मिलेगा।‘मैं उनके द्वारा दिए गए खिताब को स्वीकार करता हूं।’ (एजेंसी)

Trending news