Watch Video: न कैच, न स्टंप...जडेजा को भारी पड़ गई चालाकी, अजीब तरीके से हुए आउट, जानें नियम
Advertisement
trendingNow12245206

Watch Video: न कैच, न स्टंप...जडेजा को भारी पड़ गई चालाकी, अजीब तरीके से हुए आउट, जानें नियम

CSK vs RR Ravindra Jadeja out obstructing the field: आईपीएल 2024 के 61वें मैच में एक अजीब वाकया देखने को मिला. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी बल्लेबाज रवींद्र जडेजा अजीब तरीके से रन आउट हो गए.

 

Watch Video: न कैच, न स्टंप...जडेजा को भारी पड़ गई चालाकी, अजीब तरीके से हुए आउट, जानें नियम

CSK vs RR Ravindra Jadeja out obstructing the field: आईपीएल 2024 के 61वें मैच में एक अजीब वाकया देखने को मिला. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी बल्लेबाज रवींद्र जडेजा अजीब तरीके से रन आउट हो गए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनकी एक बड़ी गलती ने टीम का भारी नुकसान कर दिया. वह रन चेज के दौरान 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रनआउट हो गए. उनके रनआउट ने फैंस को हैरान कर दिया और लोग इसका नियम ढूंढने लगे.

कैसे रन आउट हुए जडेजा?

आवेश खान की गेंद को जडेजा ने थर्ड मैन की ओर खेला. ऋतुराज गायकवाड़ के साथ तालमेल सही नहीं बैठा और जडेजा मुश्किल में पड़ गए. वह दूसरा रन रन लेना चाहते थे, लेकिन ऋतुराज ने उन्हें वापस भेज दिया. इतने में विकेटकीपर संजू सैमसन ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो मार दिया. गेंद विकेट की जगह जडेजा की पीठ में जाकर लगा. वह स्टंप के सामने थे. अंपायरों ने उनकी गलती मानी और उन्हें रन आउट कर दिया. इस तरह जडेजा 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' नियम से रन आउट हो गए.

ये भी पढ़ें: मैथ्यू हेडन की बेटी ने IPL में लगाया ग्लैमर का तड़का, 10 तस्वीरें

क्या होता है ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड?

क्रिकेट के नियमों के बनाने वाली संस्था मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड से आउट होने के नियम बनाए हैं. लॉर्ड्स क्रिकेट की वेबसाइट पर नियम 37 में इसकी चर्चा है. नियम 37.1.1 के मुताबिक, कोई भी बल्लेबाज उस समय ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड होता है जब वह गेंद खेलने के बाद जानबूझकर विपक्षी टीम के फील्डर्स के काम में बाधा पहुंचाता है. अपने शब्दों या एक्शन से ऐसा करने पर वह आउट करार दिया जाता है.

 

 

ये भी पढ़ें: ​टॉस में फिर भाग्य ने नहीं दिया साथ...शर्मनाक रिकॉर्ड के करीब CSK

आईपीएल में तीसरी बार हुआ ऐसा

आईपीएल इतिहास में तीसरी बार कोई बल्लेबाज ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड नियम से आउट हुआ. जडेजा से पहले 2013 में यूसुफ पठान और 2019 में अमित मिश्रा इस तरह आउट हुए थे. कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए यूसुफ पठान रांची में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड नियम से आउट हुए थे. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए अमित मिश्रा 2019 में विशाखापट्टनम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस नियम से आउट हुए थे.

Trending news