Trending Photos
लंदन: ब्रिटिश अभिनेता संघ ‘इक्विटी’ ने बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देवानंद को एक अनूठा सम्मान दिया है। देवानंद का इस माह की शुरुआत में निधन हो गया था।
अभिनेताओं और मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े ब्रिटिश व्यापार संघ इक्विटी ने गैर संघीय सदस्य बेमिसाल भारतीय सितारे देवानंद के निधन पर शोक जाहिर करते हुए एक बयान जारी किया है।
प्रवक्ता नवकेतन ट्रस्ट ने कहा कि यह बयान देवानंद के बेटे सुनील के लिखे शोक संदेश की शक्ल में पेश किया गया है। इस पर इक्विटी अध्यक्ष क्रिस्टीन पयने, इसके महासचिव मैल्कॉम सिंक्लेयर और जातीय अल्पसंख्यक समिति के अध्यक्ष शिव पांडे के हस्ताक्षर हैं।
उन्होंने कहा, ‘यह पत्र बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बॉलीवुड फिल्मों की एक महान शख्सियत की अंतरराष्ट्रीय पहुंच को दर्शाता है। यह पहली बार है जब किसी ऐसे अभिनेता को इस तरह का सम्मान दिया गया है जो औपचारिक रूप से इक्विटी से नहीं जुड़ा है।’(एजेंसी)