Trending Photos
जोरहाट : दुनिया भर के पांच सौ संगीतकारों और 315 गायकों ने अलग-अलग लोक संगीत के वाद्य यंत्र बजाकर ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ में अपना नाम दर्ज करा लिया। आयोजकों न बताया कि आधे घंटे तक चले ‘ए म्यूजिकल जर्नी फॉर पीस’ कार्यक्रम में संगीतकारों ने किसी रचना में सर्वाधिक यंत्रों के उपयोग का रिकार्ड बना डाला।
इस कार्यक्रम में 500 संगीतकारों ने खोल, ताल, मृदंगम, सत्तरिया डोबा, पेपा, बोरगीत आदि यंत्रों का प्रयोग किया। साथ ही यूरोप, आयरलैंड, मेक्सिको और अन्य देशों से आये गायकों ने उनका साथ दिया। कार्यक्रम देखने आये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। (एजेंसी)