हृदय के क्षतिग्रस्त भागों का इलाज अब संभव
Advertisement
trendingNow137710

हृदय के क्षतिग्रस्त भागों का इलाज अब संभव

स्टेम सेल का प्रयोग कर हृदय के क्षतिग्रस्त भागों को स्वस्थ करने में मिली सफलता ने हृदय रोग के इलाज में नई सम्भावनाओं को जन्म दिया है। यह तथ्य कनाडा के शोध में सामने आया।

टोरंटो : स्टेम सेल का प्रयोग कर हृदय के क्षतिग्रस्त भागों को स्वस्थ करने में मिली सफलता ने हृदय रोग के इलाज में नई सम्भावनाओं को जन्म दिया है। यह तथ्य कनाडा के शोध में सामने आया।
शोध के अनुसार वैज्ञानिकों ने मरीज के स्टेम सेल से ही हृदय के क्षतिग्रस्त भागों को भरने में सफलता प्राप्त की है। इस विधा में मरीज के उम्र एवं सेल के शरीर को नकारने का कोई खतरा नहीं होता है।
वैज्ञानिक पत्रिका अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के अनुसार टोरंटो विश्वविद्यालय की प्रोफेसर मिलिसा रेडिसिक ने कहा कि दान में दी गई अस्थि मज्जा से लिए गए स्टेम सेल के प्रत्यारोपण के समय उसे शरीर को नकारने का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि इससे बचने का यह तरीका है कि सेल को मरीज के ही शरीर से निकाला जाए। रेडिसिक ने कहा कि यह बहुत शानदार शोध था। (एजेंसी)

Trending news