विकास दर,महंगाई में संतुलन बनाएगा आरबीआई : राजन

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय बैंक आर्थिक विकास को पुर्नजीवित करने और महंगाई पर नियंत्रण करने के बीच संतुलन बनाने के लिहाज से काम करेगा।

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय बैंक आर्थिक विकास को पुर्नजीवित करने और महंगाई पर नियंत्रण करने के बीच संतुलन बनाने के लिहाज से काम करेगा। यहां नॉर्थ ब्लॉक में नए वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में राजन ने कहा कि आने वाले महीनों में महंगाई पर नियंत्रण करना आरबीआई और सरकार दोनों के लिए बड़ी चुनौतियों में से एक होगी।
राजन ने कहा कि आरबीआई ने विकास दर और महंगाई के बीच हमेशा संतुलन बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि जब आर्थिक विकास और महंगाई नियंत्रण के बीच संतुलन की जरूरत होती है, सरकार और आरबीआई की एक राय होती है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.