भारत में आईफोन-6 सीरीज फोन की कीमत 53,500 रुपए से शुरू
Advertisement
trendingNow1234959

भारत में आईफोन-6 सीरीज फोन की कीमत 53,500 रुपए से शुरू

अमेरिकी प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एपल के आईफोन-6 श्रृंखला के फोन की बिक्री 53,500 रुपए से शुरू होगी और सबसे मंहगे फोन की कीमत 80,500 रुपए तक होगी। आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस स्टोरेज के लिहाज से तीन मॉडल - 16 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी में उपलब्ध होंगे।

भारत में आईफोन-6 सीरीज फोन की कीमत 53,500 रुपए से शुरू

नई दिल्ली : अमेरिकी प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एपल के आईफोन-6 श्रृंखला के फोन की बिक्री 53,500 रुपए से शुरू होगी और सबसे मंहगे फोन की कीमत 80,500 रुपए तक होगी। आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस स्टोरेज के लिहाज से तीन मॉडल - 16 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी में उपलब्ध होंगे।

एपल के अधिकृत भागीदार ने कहा कि जो बताया गया है उसके आधार पर आईफोन 6 की कीमत 53,500 से 80,500 रुपए प्रति इकाई होगी। 16 जीबी वाले आईफोन 6 की कीमत 53,500 रुपए, 64 जीबी के आइफोन 6 की कीमत 62,500 रुपए और 128 जीबी वाले आईफोन-6 की कीमत 71,500 रुपए होगी। उन्होंने कहा ‘इसी प्रकार आईफोन 6 प्लस के तीन मॉडल की कीमत क्रमश: 62,500 रुपए, 71,500 रुपए और 80,500 रुपए होगी।’ आईफोन के अधिकृत वितरक रेडिंग्टन, इनग्राम माइक्रो, राशि पेरिफरल्स और रिलायंस हैं।

ई-वाणिज्य से जुड़ी इकाइयां जिस कीमत पर आईफोन 6 बेच रही हैं उसके मुकाबले आधिकारिक मूल्य कम है। आनलाईन बिक्री करने वाली कंपनियों ने इस स्मार्टफोन के शुरूआती मॉडल की कीमत करीब 56,000 रुपए तय की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस कीमत पर उन्होंने कुछ आईफोन-6 की बिक्री भी की है।

हालांकि, भारत में आईफोन-6 श्रृंखला की कीमत अमेरिका के खुदरा मूल्य के मुकाबले करीब 10 से 17 प्रतिशत अधिक है। आमेजन की वेबसाइट से स्पष्ट है कि आइफोन 6 परिवहन लागत समेत करीब 750 डालर में बिक रहे हैं जो भारतीय मुद्रा में करीब 46,000 रुपए है। एपल के अधिकृत वितरक इनग्राम माइक्रो ने आज घोषणा की कि वह सात अक्तूबर से नये आईफोन 6 श्रृंखला की बुकिंग शुरू करेगी। खुदरा दुकानों में सभी छह मॉडल 17 अक्तूबर से उपलब्ध होंगे।

Trending news