Trending Photos
नई दिल्ली : कारोबार के वातावरण को लेकर चिंताओं के बावजूद भारत में सितंबर में निजी क्षेत्र के कारोबार में हल्का सुधार दर्ज किया गया। एचएसबीसी के एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।
रिपोर्ट में आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। एचएसबीसी का भारत संबंधी सम्पूर्ण उत्पाद सूचकांक सितंबर में 51.8 पर रहा। यह एक महीना पहले के 51.6 के मुकाबले कारोबार में हल्की वृद्धि का संकेत है। एचएसबीसी का सेवा क्षेत्र का ‘एचएसबीसी इंडिया सर्विसिज बिजनेस गतिविधियों का सूचकांक अगस्त के 50.6 से बढ़कर सितंबर में 51.6 पर पहुंच गया।
एचएसबीसी के एशियाई आर्थिक अनुसंधान के सह-प्रमुख फ्रेडरिक नेउमान ने कहा, सितंबर में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में गिरावट का दौर थम गया है। नये व्यावसाय में प्रवाह मजबूत रहा। हालांकि, चुनाव बाद दिखी तेजी के व्यावसायिक धारणा में लगातार गिरावट आई है।
नेउमान ने कहा, आर्थिक वृद्धि को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिये सुधारों को तेज करने की आवश्यकता है, दूसरी तरफ मुद्रास्फीति से निपटने के लिये आपूर्ति पक्ष के जोखिम को दूर करने की जरूरत है। इसमें कहा गया है कि सितंबर के आंकड़े हालांकि लगातार पांचवे महीने निजी क्षेत्र की गतिविधियों में वृद्धि को दर्शाते हैं लेकिन वृद्धि की रफ्तार काफी धीमी हुई है। 50 से अधिक अंक आने का मतलब है क्षेत्र में विस्तार हो रहा है जबकि इससे कम अंक गिरावट को दर्शाते हैं।