LSG vs KKR: सुनील नरेन के दम पर कोलकाता ने हासिल की बड़ी जीत, लखनऊ सुपर जाएंट्स की शर्मनाक हार
Advertisement
trendingNow12235763

LSG vs KKR: सुनील नरेन के दम पर कोलकाता ने हासिल की बड़ी जीत, लखनऊ सुपर जाएंट्स की शर्मनाक हार

Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमें लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हुईं.

LSG vs KKR: सुनील नरेन के दम पर कोलकाता ने हासिल की बड़ी जीत, लखनऊ सुपर जाएंट्स की शर्मनाक हार
LIVE Blog

IPL 2024 LSG vs KKR : आईपीएल के 54वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 98 रन से हरा दिया. दोनों टीमें लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हुईं. इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई. उसके 11 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक हो गए. टीम को अब तक सिर्फ 3 हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ की बात करें तो उसे 11 मैचों सातवीं हार मिली है. टीम के खाते में 12 अंक हैं.

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए. लखनऊ को जीत के लिए 236 रन का टारगेट मिला. कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 39 गेंद पर 81, फिलिप सॉल्ट ने 14 गेंद पर 32 और अंगकृष रघुवंशी ने 26 गेंद पर 32 रन बनाए. लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. 236 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 16.1 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई. उसके लिए मार्कस स्टोइनिस ने 36 और केएल राहुल ने 25 रन बनाए. कोलकाता के लिए हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए. आंद्रे रसेल को 2 सफलता मिली. मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट लिए.

05 May 2024
23:34 PM

LSG vs KKR: कोलकाता की शानदार जीत

कोलकाता ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराकर शानदार जीत हासिल की है. उसने आठवीं जीत के साथ प्लेऑफ की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं. कोलकाता के 11 मैचों में 16 अंक हो गए हैं. दूसरी ओर. लखनऊ को इस हार का नुकसान उठाना पड़ेगा. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

23:09 PM

TATA IPL 2024 Live: लखनऊ की टीम हार के करीब

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम कोलकाता के खिलाफ हार के करीब है. उसके 8 विकेट गिर गए हैं. टीम ने 15 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए हैं. युद्धवीर और रवि बिश्नोई 1-1 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रुणाल पांड्या 6 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हुए. हर्षित राणा की गेंद पर फिलिप सॉल्ट ने उनका कैच लिया. लखनऊ को 30 गेंद पर जीत के लिए 106 रन बनाने हैं.

22:51 PM

LSG vs KKR Live Score Updates: लखनऊ की आधी टीम पवेलियन लौटी

लखनऊ सुपर जाएंट्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई. उसे पांचवां झटका निकोलस पूरन के रूप में लगा. वह 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए. आंद्रे रसेल की गेंद पर फिलिप सॉल्ट ने उनका कैच लिया. उनसे पहले मार्कस स्टोइनिस 21 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. रसेल की गेंद पर हर्षिल राणा ने उनका कैच लिया. दीपक हुड्डा 3 गेंद पर 5 रन बनाकर चलते बने. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. लखनऊ ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 108 रन बना लिए हैं. आयुष बदोनी 14 और एश्टन टर्नर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

22:12 PM

TATA IPL 2024 Live: 5 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 47/1

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 5 ओवर में एक विकेट पर 47 रन बना लिए हैं. टीम को पहला झटका अर्शिन कुलकर्णी के रूप में लगा. वह दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. अर्शिन को मिचेल स्टार्क ने रमनदीप सिंह के हाथों कैच कराया. उन्होंने 7 गेंद पर 9 रन बनाए. केएल राहुल 16 गेंद पर 18 और मार्कस स्टोइनिस 7 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद हैं.

21:35 PM

IPL 2024 LSG vs KKR Live: लखनऊ को मिला बड़ा टारगेट

लखनऊ सुपर जाएंट्स को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 236 रन का टारगेट दिया. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए. उसके लिए सुनील नरेन ने तूफानी पारी खेली. नरेन ने 39 गेंद पर 81 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए. नरेन का स्ट्राइक रेट 207.69 का रहा. फिलिप सॉल्ट ने 14 गेंद पर 32 और अंगकृष रघुवंशी 26 गेंद पर 32 रन बनाए. रमनदीप सिंह 6 गेंद पर 25 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर ने 15 गेंद पर 23 रन बनाए. रिंकू सिंह ने 11 गेंद पर 16 और आंद्रे रसेल ने 8 गेंद पर 12 रन बनाए. नवीन उल हक ने लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह चरक ने 1-1 विकेट लिए.

20:54 PM

LSG vs KKR Live: कोलकाता को लगा बड़ा झटका

कोलकाता नाइटराइडर्स को बड़ा झटका 15वें ओवर में लगा. नवीन उल हक की दूसरी गेंद पर आंद्रे रसेल आउट हो गए. रसेल ने 8 गेंद पर 12 रन बनाए. कृष्णप्पा गौतम ने पीछे की ओर दौड़ लगाते हुए उनका कैच लिया. कोलकाता ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 171 रन बना लिए हैं. अंगकृष रघुवंशी 32 और रिंकू सिंह 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:38 PM

LSG vs KKR Live Score Updates: नरेन की विस्फोटक पारी का अंत

लखनऊ सुपर जाएंट्स को 12वें ओवर में बड़ी सफलता मिली. रवि बिश्नोई ने सुनील नरेन को आउट कर दिया. नरेन को रवि बिश्नोई ने देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया. नरेन ने 39 गेंद पर 81 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए. कोलकाता ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 155 रन बना लिए हैं. अंगकृष रघुवंशी 27 और आंद्रे रसेल 7 रन बनाकर नाबाद हैं.

20:03 PM

IPL 2024 LSG vs KKR Live: कोलकाता ने पावरप्ले में बनाए 70 रन

कोलकाता नााइटराइडर्स के बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है. पावरप्ले में धमाकेदार अंदाज में रन बनाए हैं. कोलकाता ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 70 रन बनाए हैं. सुनील नरेन 16 गेंद पर 31 और अंगकृष रघुवंशी 6 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:35 PM

LSG vs KKR Live Score: कोलकाता की पारी शुरू

लखनऊ के खिलाफ कोलकाता की पारी शुरू हो गई है. फिलिप सॉल्ट के साथ सुनील नरेन क्रीज पर उतरे हैं. लखनऊ के लिए पहला ओवर मार्कस स्टोइनिस ने किया. कोलकाता ने 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं. फिलिप सॉल्ट 9 और नरेन 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

19:05 PM

TATA IPL 2024 Live: लखनऊ ने जीता टॉस

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीत लिया है. उसने अपने होमग्राउंड पर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. केएल राहुल ने मयंक यादव की जगह यश ठाकुर को टीम में शामिल किया.

Trending news