सेंसेक्स 93 अंक टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर पर
Advertisement
trendingNow180165

सेंसेक्स 93 अंक टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर पर

बैंकिंग, पूंजीगत सामान तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 93 अंक टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया।

मुंबई : बैंकिंग, पूंजीगत सामान तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 93 अंक टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद से पहले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच वैश्विक बाजारों में गिरावट आई, जिससे यहां भी धारणा प्रभावित हुई।
पिछले तीन सत्रों में 58.25 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 92.77 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट से 21,740.09 अंक पर आ गया। यह 6 मार्च के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 21,513.87 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 21,704.66 से 21,853.25 अंक के दायरे में रहा।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 40.95 अंक या 0.63 प्रतिशत के नुकसान से 6,483.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में एचडीएफसी व एलएंडटी सहित 22 में नुकसान रहा। वहीं टीसीएस व इन्फोसिस सहित 8 के शेयर चढ़े।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेट येलेन ने बीती रात संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी 2015 की पहली छमाही के आसपास हो सकती है, जो उम्मीद से जल्दी होगा। येलेन के इस बयान से वैश्विक बाजारों में उथलपुथल रही।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने मासिक बांड खरीद कार्यक्रम को 65 अरब डालर से घटाकर 55 अरब डालर करने के पक्ष में भी मतदान किया। एशिया में सभी बाजारों में गिरावट आई। ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने रिजर्व बैंक की 1 अप्रैल की मौद्रिक समीक्षा से पहले बैंकिंग और अन्य ब्याज दर आधारित शेयरों की बिकवाली की। (एजेंसी)

Trending news