Trending Photos
नई दिल्ली : एक युवती की कथित अवैध जासूसी करने को लेकर कांग्रेस द्वारा नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला किए जाने के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने इस मामले को उछालने के पीछे ‘राजनीतिक उद्देश्य’ होने का आरोप लगाया और दावा किया कि किसी को सुरक्षा प्रदान करना जासूसी नहीं है।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष जेटली ने यहां दिल्ली भाजपा के मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि सुरक्षा या सरंक्षण जासूसी नहीं होती। उन्होंने कहा कि पिछले कई वषरें से केंद्र में कांग्रेस की सरकार है। मेरे कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाले गए और इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मैंने पहले कभी नहीं कहा, लेकिन आज कह रहा हूं कि इस मामले (जासूसी प्रकरण) पर आरोप लगा रहे लोगों को मुझसे संबंधित मामले में चिंता क्यों नहीं हुई। जब एक राज्य के गृह मंत्री (अमित शाह) के फोन टैप किए गए तो चिंता क्यों नहीं जताई गई?
जेटली ने कहा कि संबंधित लड़की और उसके पिता ने कहा कि जासूसी नहीं की गई तथा जांच की जरूरत नहीं है। ऐसे में जांच का सवाल कहां उठता है। सरकार ऐसे दूसरे मामलों में जांच क्यों नहीं करा रही है? इसके पीछे तथ्य कम, राजनीतिक उद्देश्य ज्यादा है। राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा जासूसी प्रकरण की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से सिफारिश किए जाने के बारे में पूछे जाने पर जेटली ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
गौरतलब है कि ‘कोबरा पोस्ट’ और ‘गुलेल’ नामक दो वेबसाइट ने पिछले दिनों कथित जासूसी प्रकरण का खुलासा किया। आरोप है कि शाह ने गुजरात के गृह राज्य मंत्री रहते हुए ‘साहब’ के कहने पर एक लड़की की जासूसी कराई। इस मामले को लेकर कांग्रेस मोदी और शाह को लगातार निशाने पर लिए हुए है। (एजेंसी)