बदायूं गैंगरेप-मर्डर केस: यूपी सीएम के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, गृह मंत्रालय ने पूछा, 'SC/ST के तहत क्यों नहीं दर्ज हुआ मामला'
Advertisement
trendingNow191769

बदायूं गैंगरेप-मर्डर केस: यूपी सीएम के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, गृह मंत्रालय ने पूछा, 'SC/ST के तहत क्यों नहीं दर्ज हुआ मामला'

भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज (सोमवार) लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यालय के सामने प्रदेश के खराब कानून व्यवस्था और बदायूं में दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया। उधर, गृह मंत्रालय ने मामले में ढीली कार्रवाई पर यूपी सरकार को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई और पूछा, एससी/एसटी के तहत मामला दर्ज क्यों नहीं हुआ।

fallback

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज (सोमवार) लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यालय के सामने प्रदेश के खराब कानून व्यवस्था और बदायूं में दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया। उधर, गृह मंत्रालय ने मामले में ढीली कार्रवाई पर यूपी सरकार को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई और पूछा, एससी/एसटी के तहत मामला दर्ज क्यों नहीं हुआ।
गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजु ने कहा, गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा है कि बदायूं में हुए सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कानून क्यों नहीं लगाया गया।
मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर यूपी पुलिस ने तेज पानी की बौछार की। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यालय के बाहर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि प्रदर्शनकारी ऑफिस में अंदर प्रवेश न कर सके। भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में चूड़ियां दिखाईं।

Trending news