Trending Photos
पणजी : तहलका के संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक स्थिति रिपोर्ट सौंपी है। गोवा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज कहा कि पिछले हफ्ते गृहमंत्रालय ने इस हाई प्रोफाइल मामले पर एक रिपोर्ट मांगी थी और उसके निर्देश का पालन किया गया है।
उन्होंने बताया कि तेजपाल के खिलाफ अभी तक हुई जांच का ब्योरा रिपोर्ट में दिया गया है जिसे गोवा सरकार ने सौंपा है। उन्होंने बताया कि मीडिया में आई खबरों (यौन उत्पीड़न के बारे में) पर गोवा पुलिस द्वारा स्वत: संज्ञान लिए जाने से लेकर तेजपाल की गिरफ्तारी तक रिपोर्ट में सब कुछ का ब्योरा है। अधिकारी ने बताया कि एफआईआर की प्रति सहित कई दस्तावेज इसमें संलग्न हैं। यह एक बड़ी रिपोर्ट है। मूल रूप से इसमें जांच के बारे में बात की गई है। हमने इसमें अपनी टिप्पणी नहीं दी है।
गौरतलब है कि तेजपाल को पिछले शनिवार को गोवा अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)