नारायण साईं की जमानत अर्जी पर सुनवाई 17 तक टली
Advertisement
trendingNow166725

नारायण साईं की जमानत अर्जी पर सुनवाई 17 तक टली

सूरत की दो बहनों में से छोटी बहन के साथ रेप के आरोपों में फंसे नारायण साईं की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई मंगलवार को टल गई है। गौर हो कि उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए गांधीनगर कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी।

fallback

ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

अहमदाबाद : सूरत की दो बहनों में से छोटी बहन के साथ रेप के आरोपों में फंसे नारायण साईं की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई मंगलवार को टल गई है। गौर हो कि उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए गांधीनगर कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी।
रेप केस में फंसने के बाद नारायण साईं फरार हैं। उनके और आसाराम के खिलाफ सूरत की दो बहनों ने कई साल तक दुष्कर्म और यौन शोषण का आरोप लगाया है।
पुलिस पिछले कई दिनों से नारायण साईं की तलाश कर रही है। उन पर लगातार कसते कानूनी शिकंजे के चलते उन्होंने जमानत याचिका दायर की थी लेकिन आज इस पर सुनवाई टाल दी गई। अगली सुनवाई की तारीख 17 अक्‍टूबर तय की गई है।
बीते दिनों नारायण साईं के वकील ने उनकी सफाई में एक विज्ञापन भी जारी किया था जिसमें साईं को पाक-साफ और आरोपों को झूठा करार दिया गया था।
उधर, इस मामले में अहमदाबाद पुलिस आसाराम को सोमवार को अहमदाबाद लेकर पहुंची। यहां पुलिस ने गांधीनगर कोर्ट में आसाराम की कस्टडी की मांग की है, जिस पर मंगलवार को फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। आसाराम की पेशी के दौरान गांधीनगर सेशन कोर्ट परिसर में आसाराम के खिलाफ नारेबाजी हुई। कोर्ट के वकीलों ने भी विरोध प्रदर्शन किया।
सूरत में आसाराम से पूछताछ भी की गई। आसाराम ने कहा कि उन पर लगे सभी आरोप गलत हैं और राजनीति से प्रेरित हैं। सूरत रेप मामले में आसाराम की पत्नी लक्ष्मी और बेटी भारती पर भी आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने भी गांधीनगर कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news