वायुसेना का सुपर हरक्यूलस विमान C-130J दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सहित पांच की मौत

भारतीय वायुसेना का एक मालवाहक विमान सी- 130J सुपर हरक्यूलिस विमान हादसे का शिकार हो गया है।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना को शुक्रवार को उस समय भारी झटका लगा जब इसका हाल ही में हासिल किया गया अमेरिका निर्मित सी-130 जे परिवहन विमान आगरा से उड़ान भरने के बाद ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस हादसे में चालक दल के सभी पांचों सदस्य मारे गए हैं ।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने जयपुर में बताया कि सुपर हर्कुलस विशेष अभियान विमान दुर्घटना में दो विंग कमांडर, दो स्क्वाड्रन लीडर और चालक दल के एक अन्य सदस्य की मौत हो गई ।
भारतीय वायु सेना के एक प्रवक्ता ने यहां बताया, ‘एक सी-130 जे विमान ग्वालियर हवाई प्रतिष्ठान के 115 किलोमीटर पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया । विमान ने आगरा से नियमित प्रशिक्षण मिशन के तहत सुबह 10 बजे उड़ान भरी थी। घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं ।’
भारत ने छह सी-130 जे सुपर हरक्यूलस विमान हाल ही में शामिल किए थे जो चार साल पहले अमेरिका से करीब 6 हजार करोड़ रूपये में खरीदे गए थे । इस विमान का संचालन करने वाली 77 स्क्वाड्रन ‘वील्ड वाइपर्स’ का गृह आधार दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद के हिंडन में है । विमान हाल में चीन सीमा के नजदीक दौलत बेग ओल्डी में उतरा था और इसने आपातकाल के समय सैनिकों को सीमाओं के नजदीक ले जाने में भारतीय वायुसेना की क्षमता में वृद्धि करने में मदद की थी ।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.