आरूषि पर फिल्म या किताब की इजाजत नही : तलवार
Advertisement
trendingNow172600

आरूषि पर फिल्म या किताब की इजाजत नही : तलवार

जेल में बंद दंत चिकित्सक दंपति राजेश एवं नूपुर तलवार अपनी पुत्री आरूषि की हत्या पर आधारित किसी फिल्म या किताब को अनुमति नहीं देंगे तथा उनकी सहमति के बिना इस तरह का प्रयास करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

गाजियाबाद : जेल में बंद दंत चिकित्सक दंपति राजेश एवं नूपुर तलवार अपनी पुत्री आरूषि की हत्या पर आधारित किसी फिल्म या किताब को अनुमति नहीं देंगे तथा उनकी सहमति के बिना इस तरह का प्रयास करने वाले को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। यह बात तलवार दंपति के वकील ने आज कही।
तलवार दंपति के वकील मनोज सिसौदिया ने कहा कि दंपति मुद्दे पर मीडिया की खबरों को लेकर खिन्न है तथा वे आरूषि मामले में किसी हालीवुड और बालीवुड फिल्म निदेशक को फिल्म बनाने की इजाजत नहीं देंगे। तलवार दंपति को आरूषि एवं उनके घरेलू नौकर हेमराज की दोहरी हत्या के आरोप में दोषी ठहराया गया एवं आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है।
सिसौदिया ने कहा कि हमें मीडिया खबरों से पता चला है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय फिल्म निदेशक एवं लेखक फिल्म बनाने के इच्छुक हैं तथा कुछ आरूषि मामले पर किताब लिख रहे हैं। तलवार दंपति के वकील ने कहा कि राजेश एवं नूपुर इस बात से बेहद खिन्न हैं कि कुछ लोग उनकी उस पुत्री की हत्या पर फिल्म निर्माण करना चाहते हैं या किताब लिखकर धन कमाना चाहते हैं जिसे वे बेहद प्यार करते थे। सिसौदिया ने कहा कि दंपति अभी तक सदमे में है और दोषी ठहराये जाने के बाद उन्हें ढांढस नहीं बंधाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि तलवार की अनुमति के बिना आरूषि मामले पर कोई फिल्म बनायी गयी तो संबद्ध निदेशकों एवं लेखकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत द्वारा तलवार दंपति को दोषी ठहराये जाने के बाद आयी मीडिया खबरों के अनुसार कुछ फिल्म निर्माता एवं लेखक मामले पर फिल्म बनाने के इच्छुक हैं।
शुक्रवार को हालीवुड फिल्म निदेशक क्लिप एफ रनयार्ड तलवार दपंति से मिलने और आरूषि पर फिल्म बनाने एवं एक पुस्तक लिखने के मकसद से उनकी अनुमति लेने के लिए डासना जेल पहुंचे। बहरहाल, उन्हें जेल अधिकारियों ने तलवार दंपति से मिलने की इजाजत नहीं दी। सूत्रों ने बताया कि फिल्म निर्माता ने सहयोग देने के लिए इस दंपति को पांच करोड़ रूपये की रायल्टी देने की पेशकश की थी। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news