मोदी से मिलने में कोई दिक्कत नहीं: ब्रिटिश पीएम
Advertisement
trendingNow171183

मोदी से मिलने में कोई दिक्कत नहीं: ब्रिटिश पीएम

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने गुरुवार को कहा कि उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने में कोई गुरेज नहीं है और ब्रिटेन ने गुजरात के साथ पहले ही उचित साझेदारी की शुरुआत कर दी है, जो जारी रहनी चाहिए।

fallback

नई दिल्ली : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने गुरुवार को कहा कि उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने में कोई गुरेज नहीं है और ब्रिटेन ने गुजरात के साथ पहले ही उचित साझेदारी की शुरुआत कर दी है, जो जारी रहनी चाहिए।
संक्षिप्त यात्रा पर भारत आये कैमरन ने यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी से मिलना अच्छा होगा और वह समय पर ऐसा करेंगे जहां उनकी सरकार मोदी तथा उनकी सरकार के साथ साझेदारी की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है।
द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने की वकालत करते हुए कैमरन ने यह भी कहा कि ब्रिटेन और भारत एक दूसरे के साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ने जैसी अनेक चुनौतियों का सामना प्रभावी तरीके से कर सकते हैं। उन्होंने यहां भारतीय कारोबारियों के साथ एक परिचर्चा में कहा कि हमने गुजरात और वहां के मुख्यमंत्री के साथ पहले ही उचित साझेदारी की शुरूआत की है। हमारे विदेश कार्यालय के मंत्री उनसे मुलाकात कर चुके हैं। उनके साथ संपर्क है, सहयोग है। मुझे लगता है कि यह जारी रहना चाहिए।
कैमरन से जब पूछा गया कि क्या वह भविष्य में मोदी से मिलना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कहें तो, हां। मुलाकात करना अच्छा होगा। हमारी सभी राजनेताओं और नेताओं से मिलने की कोशिश रहती है। अंतत: यह भारत की जनता के हाथ में है कि वे किसे चुनते हैं। लेकिन मैं चुने हुए नेताओं से मिलने के लिए तैयार हूं। ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने हालांकि गुजरात में 2002 में गोधरा कांड के बाद भड़के दंगों की पृष्ठभूमि में मोदी से दूरी बना ली थी, लेकिन पिछले एक साल में इस सोच में बदलाव देखने को मिल रहा है। ब्रिटेन के विदेश कार्यालय मंत्री ह्यूगो स्वायर ने इस साल मार्च में गुजरात में मोदी से मुलाकात की थी और कहा था कि गुजरात के साथ उसके रिश्तों में यह एक तार्किक कदम था।
कैमरन दिल्ली से कोलकाता के लिए रवाना हो गये जहां वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेंगे। कोलकाता में उनकी यह पहली यात्रा होगी। उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने कहा, यह संक्षिप्त यात्रा है, इसलिए भारत की यह यात्रा सरकार से सरकार के बीच है, जहां मेरी पहली प्राथमिकता आपके प्रधानमंत्री से मिलने की है। कोलकाता वह शहर है जहां मैं पहले कभी नहीं गया। मैं वहां जाने की बाट जोह रहा हूं। पिछले तीन साल में तीसरी बार भारत यात्रा पर आने वाले कैमरन ने भारत के प्रधानमंत्री के साथ और अधिक बैठकें तथा अनौपचारिक विचार-विमर्श की वकालत की। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच बहुत कुछ समान है और साथ ही व्यापार में भी दोनों अच्छे साझेदार हैं।
उन्होंने कहा कि हम सबसे पुराने लोकतंत्रों में से एक हैं। हम दोनों के सामने आतंकवाद से लड़ने की चुनौती है और हम दोनों इस वैश्विक आर्थिक दौड़ में सफल होना चाहते हैं, जिसमें हम शामिल हैं। हमारे पुराने संबंध हैं इतिहास है, भाषा है और संस्कृति है। लेकिन भविष्य है जो मुझे उत्साहित करता है, जिस बारे में ब्रिटेन और भारत मिलकर काम कर सकते हैं। कैमरन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात में द्विपक्षीय हितों से जुड़े संबंधों तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news